दिल्ली में एक हफ्ते भर के भीतर लगातार तीसरे दिन लो-फ्लोर बस में आग लग गई. नई दिल्ली स्टेशन से द्वारका जाने वाली रूट नंबर आर-एल 77 बस में सुबह 10:30 बजे यात्रियों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास कुछ धुआं उठता देखा.
हमारा सवाल है-क्या दिल्ली की लो-फ्लोर बसें जानलेवा हैं?
आप अपनी राय हिंदी या अंग्रेजी में भेजें