Monday, November 30, 2009

क्या दिल्ली की लो-फ्लोर बसें जानलेवा हैं?

दिल्ली में एक हफ्ते भर के भीतर लगातार तीसरे दिन लो-फ्लोर बस में आग लग गई. नई दिल्ली स्टेशन से द्वारका जाने वाली रूट नंबर आर-एल 77 बस में सुबह 10:30 बजे यात्रियों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास कुछ धुआं उठता देखा.
हमारा सवाल है-क्या दिल्ली की लो-फ्लोर बसें जानलेवा हैं?
आप अपनी राय हिंदी या अंग्रेजी में भेजें

क्या सांसद संसद की अनदेखी कर रहे हैं ?

लोकसभा में 30 नवंबर को प्रश्नकाल के लिए कुल 20 सवाल लोकसभा की कार्यवाही में दर्ज थे. जिन सांसदों ने सरकार से ये सवाल पूछने की मंशा जाहिर की थी उनमें ज्यादातर सदन में मौजूद नहीं थे. सूची में दर्ज 20 में से सिर्फ 2 सवाल पूछे जा सके और बाकी के 18 सवाल धरे के धरे रह गए. मजबूरन प्रश्नकाल को ही स्थगित करना पड़ा.
 
हमारा आज का सवाल यह है कि क्या सांसद संसद की अनदेखी कर रहे हैं ?
 
अपनी राय हमें हिन्दी या अंग्रेजी में कमेंट के रूप में दर्ज करें.