Wednesday, December 23, 2009

शिबू सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए ?

शिबू सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए ?

झारखंड के नतीजे किसी एक पार्टी के पक्ष में नहीं हैं. फिर से मिली-जुली खंडित जनादेश की सरकार बनेगी. नतीजों से साफ लग रहा है कि कांग्रेस या बीजेपी, कोई भी शिबू सोरेन की पार्टी जेएमएम की मदद के बिना सरकार नहीं बना सकती.

जेएमएम ने साफ कर दिया है कि सरकार बनाने की नौबत आने पर शिबू सोरेन ही मुख्यमंत्री होंगे. शिबू सोरेन देश के वो नेता हैं जिन्हें हत्या के आरोप में सजा हो चुकी है. वो जेल जा चुके हैं. क्या ऐसे नेता को झारखंड में सरकार की बागडोर मिलनी चाहिए.

हमारा सवाल -शिबू सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए?

अपनी राय भेजें.

Tuesday, December 22, 2009

सबसे बड़ा छिछोरा कौनः शाहरुख या आमिर

सबसे बड़ा छिछोरा कौनः शाहरुख या आमिर

शाहरुख खान ने फिल्म "थ्री इडियट्स" के लिए आमिर खान के प्रमोशन को
छिछोरा कहा है. जवाब में आमिर खान ने स्टार न्यूज से खास बातचीत में कहा कि शाहरुख खान को छिछोरेपन का ज्यादा तजुर्बा है.

सबसे बड़ा छिछोरा कौन, शाहरुख या आमिर ?

अपनी राय दें.

Monday, December 21, 2009

नेताओं को सजा के बदले इनाम ?

नेताओं को सजा के बदले इनाम ?

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने आज कहा कि मुंबई के 26/11 हमले के बाद सिर्फ नेताओं को सजा मिली, पुलिस अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
 
देशमुख हमले के समय मुख्यमंत्री थे और आर. आर. पाटिल गृहमंत्री. दोनों को कुछ महीनों के बाद बड़े-बड़े ओहदे मिले. देशमुख केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए और पाटिल को गृहमंत्री बनाया गया.
 
ऐसे में क्या देशमुख की पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की मांग उचित है?
 
हमारा सवाल-क्या नेताओं को सजा के बदले इनाम मिला है? अपनी राय दें.

Thursday, December 17, 2009

मुंबई में पानी की किल्लत के लिए यूपी-बिहार के लोग जिम्मेदार हैं ?

मुंबई में पानी की किल्लत के लिए यूपी-बिहार के लोग जिम्मेदार हैं ?

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे का कहना है कि मुंबई में पानी की किल्लत के लिए यूपी-बिहार से आए लोग जिम्मेदार हैं. बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में सिर्फ 200 दिन का पानी बचा है.
 
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार नए भवनों को पानी देने से मना कर चुकी है. हकीकत ये है कि बारिश कम होने से मुंबई में पानी की दिक्कत है औऱ महाराष्ट्र सरकार-बीएमसी अभी तक वैकल्पिक इंतजाम नहीं कर पाए हैं.
 
विपक्ष में सवाल-
क्या मुंबई में पानी की किल्लत के लिए यूपी-बिहार के लोग जिम्मेदार हैं?
 
 
आप अपनी राय दें. आपकी राय रात 9 बजे 'विपक्ष' में दिखाई जाएगी

Wednesday, December 16, 2009

वोट ना देने पर सजा?

वोट नहीं देने पर सजा ?

गुजरात में नरेंद्र मोदी की सरकार एक ऐसा विधेयक लाने जा रही है जिसमें स्थानीय निकाय चुनाव में वोट नहीं देने वालों का वोटिंग अधिकार खत्म करने और कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान होगा. विधेयक कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में पेश किया जा सकता है.
 
हमारा सवाल
क्या वोट नहीं देने पर सजा मिलनी चाहिए? अपनी राय भेजें.
 
आपकी राय रात 9 बजे 'विपक्ष' में दिखाई जाएगी

Tuesday, December 15, 2009

क्या बलात्कार के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं ?

क्या बलात्कार के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं ?

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद शांताराम नाइक ने बयान दे दिया कि गोवा की विदेशी लड़की स्कारलेट बलात्कार और हत्या के लिए खुद जिम्मेदार थी.
 
नाइक ने कहा कि अगर महिला 10 दिन तक किसी पुरुष के साथ सेक्स संबंध बनाकर रखती है और 11वें दिन झगड़ा होने पर बलात्कार का आरोप लगाती है तो ऐसे मामलों की जांच में सावधानी बरतनी चाहिए. इस पर सदन में काफी हंगामा हुआ.
 
क्या बलात्कार के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं?  आप अपनी राय दें.

Monday, December 14, 2009

ये बाबा जमीन हड़पता है ?

ये बाबा जमीन हड़पता है ?

अहमदाबाद के कलेक्टर ने आसाराम बापू को अहमदाबाद में 66 हजार वर्गमीटर जमीन से कब्जा हटाने का आदेश दिया है। आसाराम बापू को एक हफ्ते का समय दिया गया है. अगर जमीन खाली नहीं हुई तो आसाराम बापू का आश्रम तोड़ दिया जाएगा। ये पहला मामला नहीं है जब जमीन विवाद में आसाराम बापू विवाद में आए हैं.
 
क्या आसाराम बापू जमीन हड़पते हैं?
 
अपनी राय दें.

Friday, December 11, 2009

VIPAKSH on Maya's proposal to trifurcate Uttar Pradesh-2

VIPAKSH on Mayawati's proposal to trifurcate Uttar Pradesh

यूपी का बंटवारा होना चाहिए?

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने आबादी औऱ क्षेत्रफल के आधार पर उत्तर प्रदेश के विभाजन की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखी है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड राज्य बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो पूर्वांचल के खिलाफ नहीं हैं.
 
आप राय दें
क्या यूपी का बंटवारा होना चाहिए?

Thursday, December 10, 2009

सेक्स वर्कर को लाइसेंस मिलना चाहिए ?

सेक्स वर्कर को लाइसेंस मिलना चाहिए ?

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सलाह दी है कि अगर वो वेश्यावृति को रोक नहीं पा रही है तो इसे कानूनी दर्जा क्यों नहीं दे देती? सरकार ने इस पर गौर करने की बात कही है.
 
आज का सवाल
क्या सेक्स वर्कर को लाइसेंस मिलना चाहिए?
 
विपक्ष में आप अपनी राय दीजिए. आपकी राय रात 9 बजे "विपक्ष" में दिखाई जाएगी.

Tuesday, December 8, 2009

क्या राहुल गाँधी की जान खतरे में थी?

8 दिसंबर, मंगलवार को प्रसारित विपक्ष का वीडियो

सड़क पर तमीज से चलना सीखो

सड़क पर तमीज से चलना सीखो
 
मुंबई के सी-लिंक पर एक ट्रैक्सी ड्राइवर के यू-टर्न लेने से बड़ा हादसा हो गया. एक व्यक्ति की मौत हो गई. तीन कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.
 
हमारा सवाल-क्या लोग सड़क पर लापरवाही से ड्राइविंग करते हैं?
 
अपनी राय भेजें. आपकी राय रात 9 बजे 'विपक्ष' में दिखाई जाएगी.

Monday, December 7, 2009

बाबरी कांड कांग्रेस पर कलंक है

7 दिसंबर, सोमवार को प्रसारित विपक्ष का वीडियो

बाबरी कांड कांग्रेस पर कलंक है

बाबरी कांड कांग्रेस पर कलंक है
 
 
विपक्ष में आज का मुद्दा है, बाबरी कांड कांग्रेस पर कलंक है.

आपकी क्या राय है, हिन्दी या अंग्रेजी में कमेंट करें. रात 9 बजे कार्यक्रम के दौरान आपके विचार दिखाए जाएंगे.

Friday, December 4, 2009

देश के पावर प्रोजेक्ट पर राजनीति उचित है?

देश को 7480 मेगावाट बिजली का करंट
 
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनिल अंबानी की कंपनी के दादरी प्रोजेक्ट का जमीन आवंटन रद्द कर दिया है. इससे 7480 मेगावाट बिजली पैदा करने वाला पावर प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गया है. कोर्ट ने ये फैसला किसानों की अर्जियों पर किया लेकिन शुरू से आरोप लगते रहे हैं कि अनिल अंबानी की कंपनी को जमीन देने में मुलायम सिंह सरकार ने कानून की अनदेखी की.
 
अपनी राय दें.

Thursday, December 3, 2009

कैसा हो गाड़ियों का माइलेज कानून

केंद्र सरकार ने कहा है कि वह 2011 तक गाड़ियों के माइलेज निर्धारण को लेकर एक कानून बनाएगी. इस कानून का मकसद ईंधन की खपत में कमी लाकर पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा.
 
आप अपनी राय अपने नाम और पते के साथ ब्लॉग पर कमेंट के रूप में दर्ज करें. इसे आज के विपक्ष में दिखाया जाएगा.

Wednesday, December 2, 2009

क्या हिंदू "आतंकवादी" नहीं होते?

राज्यसभा में गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि देश में हिंदू मिलिटेंट भी आतंक फैला रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि धर्म और आतंकवाद को जोड़ा नहीं जा सकता.

आप इस पर अपनी राय भेजें

पानी में डूबती पत्नी औऱ बेटा, किसे बचाएंगे आप?

न्यूजीलैंड में स्टेसी हॉर्टन की पत्नी वेनीसा हॉर्टन और 13 साल का बेटा सिल्वा कार से जा रहे थे. कार अचानक व्हांगनूई नदी में जा गिरी. स्टेसी ने देखा कि पत्नी और बेटा दोनों डूब रहे हैं. स्टेसी पत्नी या बेटे में से किसी एक को ही बचा सकते थे. स्टेसी ने पत्नी को बचाने का फैसला किया. स्टेसी बेटे सिल्वा को डूबते हुए देखने के लिए विवश थे. उन्होंने बेटे को गुडबाय कहा और पत्नी को बचा लिया. बेटा सिल्वा पानी में डूब गया.
 
हमारा सवाल
स्टेसी को किसे बचाना चाहिए था? पत्नी को या बेटे को?
 
अपनी राय बताएं
स्टेसी को क्यों पत्नी को बचाना चाहिए था, बेटे को नहीं
क्यों स्टेसी को बेटे को बचाना चाहिए था, पत्नी को नहीं.
 
आप अपनी राय हिंदी या अंग्रेजी में भेज सकते हैं.

Tuesday, December 1, 2009

बाल ठाकरे मुंबई के किंग नहीं

बाल ठाकरे मुंबई के किंग नहीं
 
बाल ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने बीएमसी के मेयर का चुनाव जीत लिया है लेकिन मुंबई में लोकसभा औऱ विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से लगता है कि वो मुंबई के किंग नहीं रह गए हैं
 
 
अपनी राय हिंदी या अंग्रेजी में दें
आपकी राय रात 9 बजे कार्यक्रम "विपक्ष" में दिखाई जाएगी