न्यूजीलैंड में स्टेसी हॉर्टन की पत्नी वेनीसा हॉर्टन और 13 साल का बेटा सिल्वा कार से जा रहे थे. कार अचानक व्हांगनूई नदी में जा गिरी. स्टेसी ने देखा कि पत्नी और बेटा दोनों डूब रहे हैं. स्टेसी पत्नी या बेटे में से किसी एक को ही बचा सकते थे. स्टेसी ने पत्नी को बचाने का फैसला किया. स्टेसी बेटे सिल्वा को डूबते हुए देखने के लिए विवश थे. उन्होंने बेटे को गुडबाय कहा और पत्नी को बचा लिया. बेटा सिल्वा पानी में डूब गया.
हमारा सवाल
स्टेसी को किसे बचाना चाहिए था? पत्नी को या बेटे को?
अपनी राय बताएं
स्टेसी को क्यों पत्नी को बचाना चाहिए था, बेटे को नहीं
क्यों स्टेसी को बेटे को बचाना चाहिए था, पत्नी को नहीं.
आप अपनी राय हिंदी या अंग्रेजी में भेज सकते हैं.
2 comments:
child ko q ki usne apni jindagi abhi jee hi nahi thi.use duniya dekhni thi abhi.biwi to apni kuchh life jee chuki thi......
Vijay Pal from Vidisha
Wife
Siddhant student of class 8
From Ranchi
Post a Comment