Thursday, December 17, 2009

मुंबई में पानी की किल्लत के लिए यूपी-बिहार के लोग जिम्मेदार हैं ?

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे का कहना है कि मुंबई में पानी की किल्लत के लिए यूपी-बिहार से आए लोग जिम्मेदार हैं. बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में सिर्फ 200 दिन का पानी बचा है.
 
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार नए भवनों को पानी देने से मना कर चुकी है. हकीकत ये है कि बारिश कम होने से मुंबई में पानी की दिक्कत है औऱ महाराष्ट्र सरकार-बीएमसी अभी तक वैकल्पिक इंतजाम नहीं कर पाए हैं.
 
विपक्ष में सवाल-
क्या मुंबई में पानी की किल्लत के लिए यूपी-बिहार के लोग जिम्मेदार हैं?
 
 
आप अपनी राय दें. आपकी राय रात 9 बजे 'विपक्ष' में दिखाई जाएगी

No comments: