Wednesday, December 23, 2009

शिबू सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए ?

झारखंड के नतीजे किसी एक पार्टी के पक्ष में नहीं हैं. फिर से मिली-जुली खंडित जनादेश की सरकार बनेगी. नतीजों से साफ लग रहा है कि कांग्रेस या बीजेपी, कोई भी शिबू सोरेन की पार्टी जेएमएम की मदद के बिना सरकार नहीं बना सकती.

जेएमएम ने साफ कर दिया है कि सरकार बनाने की नौबत आने पर शिबू सोरेन ही मुख्यमंत्री होंगे. शिबू सोरेन देश के वो नेता हैं जिन्हें हत्या के आरोप में सजा हो चुकी है. वो जेल जा चुके हैं. क्या ऐसे नेता को झारखंड में सरकार की बागडोर मिलनी चाहिए.

हमारा सवाल -शिबू सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए?

अपनी राय भेजें.

1 comment:

coolvijay said...

shibu soren jaise logon ko kbhi bhi CM nahi banna chahiye.
Vijay Pal from Vidisha