Tuesday, December 15, 2009

क्या बलात्कार के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं ?

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद शांताराम नाइक ने बयान दे दिया कि गोवा की विदेशी लड़की स्कारलेट बलात्कार और हत्या के लिए खुद जिम्मेदार थी.
 
नाइक ने कहा कि अगर महिला 10 दिन तक किसी पुरुष के साथ सेक्स संबंध बनाकर रखती है और 11वें दिन झगड़ा होने पर बलात्कार का आरोप लगाती है तो ऐसे मामलों की जांच में सावधानी बरतनी चाहिए. इस पर सदन में काफी हंगामा हुआ.
 
क्या बलात्कार के लिए महिलाएं जिम्मेदार हैं?  आप अपनी राय दें.

1 comment:

coolvijay said...

agar aisa hua to har crime ke liye criminal nahi,peedit insaan hi responsible hoga......

Vijay Pal From Vidisha